ओव्हरलोड कोयले का परिवहन
अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित आमाडाण्ड खुली खदान परियोजना में इस समय स्थानीय कोल ट्रांसपोर्टरो द्वारा जमकर धमाचौकड़ी मचाई जा रही है

आमाडांड खदान में ट्रांसपोर्टरों की मनमानी
मनेन्द्रगढ़। अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित आमाडाण्ड खुली खदान परियोजना में इस समय स्थानीय कोल ट्रांसपोर्टरो द्वारा जमकर धमाचौकड़ी मचाई जा रही है।
जहा बिना किसी भय के स्थानीय कोल ट्रांसपोर्टरो द्वारा ओव्हर लोडिंग कोयले का परिवहन किया जा रहा है जहा पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही न करने से राज्य सरकार को करोड़ो का राजस्व नुकसान हो रहा है। इस सम्बन्ध में चर्चा यह भी है कि जब सैया भय कोतवाल को डर काहे का जहां खूटा टोला चेक पास्ट प्रभारी जो तीन जिलो के उड़न दस्ता प्रभारी भी है महीने में आते है और अपना हिस्सा लेकर चले जाते है।
जिसके बदले कोल ट्रांसपोर्टर अपनी मन मर्जी से कोयला परिवहन करते है। इस सम्बन्ध प्राप्त जानकारी के अनूसार रामनगर परिवहन चेक पोस्ट को मध्य प्रदेश् शासन द्वारा बन्द कर दिया गया है। जिसकी जगह वेन्केट नगर खूटा टोला चेक पोस्ट प्रभारी को इस क्षेत्र से राजस्व वसूली का जिम्मा दिया गया है।
किन्तु जहां रामनगर चेक पोस्ट करोड़ो का राजस्व देता था वह अब लाखो तक सिमित रह गया है। जिसका प्रमुख कारण प्रभारी द्वारा शासन की मंशा के विपरित क्षेत्र में आकर अवैध वसूली करना बताया जाता है। जिनके द्वारा आमाडाण्ड सहित आसपास के क्षेत्रो में खुले रूप से चल रहे आेव्हर लोड वाहनो पर कोई कार्यवाही न करना ही कही न कही इनके द्वारा कोल ट्रांसपोर्टरो को सह देने की बात को साबित करता है।
इस सम्बन्ध में नाम न छापने की शर्त पर लोगो ने बताया कि खूंटा टोला चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा आमाडाण्ड क्षेत्र में आकर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली कि जाती है जिसके लिए विभागीय कर्मचारियो के अलावा प्राइवेट कर्मचारियो को भी रखा गया है। यह सब कुछ ऑंखो के सामने होते हुए भी कोई कार्यवाही नही करते है।
इनके इस कृत्य से जहां शसन को करोड़ो का राजस्व हानि हो रही है तो परिवहन विभाग के साख को भी बट्टा लग रहा है और विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा क्षेत्र में आकर जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है। जहां क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में आेव्हरलोडिंग गाड़िया चलती मिल सकती है।
इस सम्बन्ध में जब खूटा टोला प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन रिसिव नही किया वही जिला परिवहन अधिकारी ललतराम सोनवानी से बात की गई तो उन्होने कहा कि आप उन्ही से बात कर ले उनकी मानिटरिंग सीधे ग्वालियर से
होती है।


