सालों से इस घर के अंदर दफन हैं पति-पत्नी
रायपुर ! भोपाल के हत्या मामले के आरोपी उदयन दास ने जिस घर के आंगन में अपने माता-पिता को दफनाने का दावा किया है वह रायपुर के सुंदर नगर में स्थित है,

रायपुर ! भोपाल के हत्या मामले के आरोपी उदयन दास ने जिस घर के आंगन में अपने माता-पिता को दफनाने का दावा किया है वह रायपुर के सुंदर नगर में स्थित है, उदयन ने उस मकान को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए हरीश कुमार पांडेय नाम के शख्स को बेच दिया था। पेशे से वकील हरीश को मामले का पता अचानक तब चला जब मीडिया उनके घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि 2013-14 में उन्होंने मकान सुरेश दुआ नाम के एक शख्स से खरीदा था। सुरेश दुआ को उदयन दास ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे दी थी। रिकॉर्ड में उदयन की मां का नाम इंद्राणी दास बताया गया है। हरीश और उदयन की मुलाकात कभी नहीं हुई।
पड़ोसी रह गए अवाक : घर के आस-पास रहने वाले लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि वे उदयन को जानते हैं। पता चला कि उदयन यहां अपनी मां व पूर्व पुलिस अफसर इंद्राणी दास और पिता वीके दास के साथ रहता था। उदयन और उसके परिजन पड़ोसियों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे। इसलिए लोग ज्यादा कुछ नहीं बता पाए। इंद्राणी और उनके पति वीके दास की मौत के बारे में बीमारी से मौत की कहानी उन्हें बताई गई थी। अब उदयन द्वारा दोनों की हत्या और उनका उसी घर में दफन होने की कहानी मीडिया के जरिये पहुंची तो सब अवाक रह गए।


