Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब की मंडियों में पांच लाख टन से अधिक धान की आवक

मौसम साफ होने से धान की आवक में आई तेजी के चलते पंजाब की मंडियाेें में कल तक पांच लाख चौदह हजार धान पहुंचा ।

पंजाब की मंडियों में पांच लाख टन से अधिक धान की आवक
X

चंडीगढ़ । मौसम साफ होने से धान की आवक में आई तेजी के चलते पंजाब की मंडियाेें में कल तक पांच लाख चौदह हजार धान पहुंचा ।

खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने 5.14 लाख टन धान की खऱीद की है। राज्य में हुई धान की कुल खरीद में से 483364 टन सरकारी एजेंसियों ने तथा 31413 टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा।

प्रवक्ता के अनुसार पनग्रेन ने 196115 टन, मार्कफैड 132026 टन और पनसप 78220 टन धान की खरीद की । पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन ने 66603 टन और भारतीय खाद्य निगम ने 10400 टन धान की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it