आऊटर्सोसिंग भाजपा सरकार की नाकामी: कांग्रेस
14 वर्षो की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की वर्तमान प्रदेश शिक्षा नीति, राज्य शिक्षा की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है......

रायपुर। 14 वर्षो की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की वर्तमान प्रदेश शिक्षा नीति, राज्य शिक्षा की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है। यदि सरकार ने नीति में सुधार किया होता तो कम से कम 14वें वर्षो में सरकार को आऊटर्सासिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती। प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहद बुरा है, पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रहीं है, 10वीं का छात्र पांचवी की पुस्तक नहीं पढ़ पा रहा है, छात्र अपने नामों को लिख तक नही पाते है इसके सीधे तौर पर जिम्मेदार राज्य की शिक्षा नीति ही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि राज्य की गलत शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि गणित, वाणिज्य तथा विज्ञान समूहो की व्याख्याताओं की कमी को सरकार कारण बता रही है। राज्य मंत्रिमंडल केबिनेट की बैठक में शिक्षा की बदहाली पर जिस तरह सरकार की छटपटाहट दिखाई पड़ रही है, वह महज दिखावा मात्र ही है। प्रारंभिक काल में ध्यान नहीं दिया गया और आज गुणवत्ता सुधारने के नाम पर आउटसोर्सिंग की बात की जा रही है।
आउटसोर्सिंग कर राज्य सरकार के मुखिया स्थानीय एवं प्रादेशिक युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय कर रही है। राजीव गांधी प्राथमिक शिक्षा मिशन, राजीव गांधी माध्यमिक शिक्षा मिशन, राजीव गांधी उच्चतर शिक्ष मिशन ऐसी संस्थाएं है, जहां पैसो का खेल सीधे-सीधे चलता है। अगर सरकार बेहतर शिक्षा के लिये काम करना चाहती है तो उसे अपनी शिक्षा नीति पर भी कई बुनियादी सुधार करने की दरकार है। शिक्षा के लिये बनाए गए निरर्थक आयोगो को राजनैतिक महत्वकांक्षा पूरा करने का संसाधन बनाने के बजाए विशेषज्ञों को तरजीह दें ताकि प्रदेश का भविष्य सुधारा जा सके एवं शिक्षा विभाग में गणित, वाणिज्य, विज्ञान के व्याख्याताओं की स्थानीय भर्ती में सरकार को नियमों में बदलाव की आवश्यकता है, जिससे प्रादेशिक शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे तथा राज्य विकास एवं उन्नति की ओर अग्रसर होगा।


