बाहर वाले यूपी छोड़कर जा चुके हैं, मैं तो यहीं का हूं : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश याद ने अाज कहा कि बाहर वाले यूपी छोड़कर जा चुके हैं मगर वह तो यहीं के हैं और हमेशा यही रहेंगे।
अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश याद ने अाज कहा कि बाहर वाले यूपी छोड़कर जा चुके हैं मगर वह तो यहीं के हैं और हमेशा यहीं रहेंगे।
अम्बेडकरनगर के आलापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा “ मोदीजी को उत्तर प्रदेश की परीक्षा में पास होने के लिए दो बार रोड शो करना पड़ा। हिन्दू मुसलमान में बिजली बांट दी गयी जबकि आंकड़े गवाह हैं कि जितनी बिजली रमजान में दी गई उतनी ही बिजली होली दीपावली में दी गई।
समाजवादी सरकार से ज्यादा बेहतर किसी ने काम नहीं किया। हमसे पांच साल का हिसाब मांगने वाले पहले मुझे अपना तीन साल का हिसाब तो बताएं। वो कब्रिस्तान और श्मशान पर बहस चाहते हैं, लेकिन वह लैपटॉप और समाजवादी सरकार के काम पर बहस चाहते हैं।
” बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गढ़ माने जाने वाले अम्बेडकरनगर में 2012 के विधानसभा में सपा ने पांचों सीट पर कब्जा कर लिया था। इसी सीट से कभी बसपा प्रमुख मायावती भी विधायक बनकर विधानसभा पहुंची थीं।


