श्रीगंगानगर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर सिख समाज में आक्रोश
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी किए जाने से सिख समाज में आक्रोश फैल गया।

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी किए जाने से सिख समाज में आक्रोश फैल गया।
श्रीगंगानगर-अबोहर मार्ग पर पंजाब सीमा से लगते साधुवाली गांव में पुलिस की टीम ने आज गुरुद्वारा साहब का निरीक्षण किया तथा आसपास के लोगों से बेअदबी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की।
जांच अधिकारी जवाहरनगर थाना में सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने बताया कि गुरुद्वारा साहब में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, लेकिन सामने मेन रोड पर एक अन्य प्रतिष्ठान पर सीसी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। इस घटना के बाद सिख संगठनों और सिख समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। उनके द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से मांग की जा रही है कि उस व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिसने यह हरकत की है।
गौरतलब है कि सोमवार शाम को गुरुद्वारा में कुछ देर के लिए कोई भी नहीं था। इस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति गुरुद्वारा में आया और श्री गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूप को फर्श पर गिरा गया।


