कनॉट प्लाज़ा रेस्टोरेंट्स के 13 आउटलेट का संचालन शुरू
भारत में फास्टफूड रिटेल नेटवर्क मैकडॉनल्ड्स द्वारा अधिगृहित कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली और एनसीआर के 13 आउटलेटों का रविवार से दोबारा संचालन शुरू हो गया

नयी दिल्ली। भारत में फास्टफूड रिटेल नेटवर्क मैकडॉनल्ड्स द्वारा अधिगृहित कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली और एनसीआर के 13 आउटलेटों का रविवार से दोबारा संचालन शुरू हो गया।
मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने रविवार को यहाँ जारी बयान में बताया कि मैकडॉनल्डस द्वारा कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट के अधिग्रहण के बाद ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करने तथा उसे वैश्विक मानकों के अनुरूप करने के लिए कुछ समय के लिए आउटलेटों का संचालन बंद कर दिया गया था। आज से दिल्ली और एनसीआर के 13 आउटलेट खोल दिये गये हैँ। आने वाले समय में शेष आउटलेट को भी खोल दिया जायेगा।
उत्तर और पूर्वी भारत में जिन राज्यों में आउटलेट इसके दायरे में आये हैं उनमें अब बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल शामिल है। मैकडॉनल्ड्स 100 से अधिक देशों में 38,000 से अधिक आउटलेटों का संचालन कर रही है।
अधिग्रहण के बाद भी उत्तर एवं पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेटों का संचालन कनॉट प्लाजा ही करेगी, लेकिन अब यह कंपनी मैकडॉनल्ड्स इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनी मैकडॉनल्ड्स ग्लोबल मार्केट्स एलएलसी (एमजीएम) की पूर्ण इकाई होगी।


