मोदी सरकार की सुरक्षा नीति के कारण हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे: कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए आज कि पिछले चार साल के दौरान सीमा पार से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं और देश के 373 जवान अब तक शहीद हो चुके हैं

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए आज कि पिछले चार साल के दौरान सीमा पार से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं और देश के 373 जवान अब तक शहीद हो चुके हैं।
कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने यहां पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार की सुरक्षा नीति के कारण सीमाओं पर हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे है। देश का नेतृत्व उन लोगों के हाथों में चला गया है जो देशहित के विरुद्ध काम कर रहे हैं और देश की सुरक्षा तथा स्वाभिमान की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के अखनूर में सीमा पार से हुई फायरिं में सीमा सुरक्षा बल का जवान वी के पांडे और सहायक निरीक्षक ए एन यादव शहीद हो गए। शहीद पांडे का 20 जून को विवाह होना था।
उन्होंने कहा कि खबरें यह भी आ रही हैं कि सुरक्षा बलों को वर्दी खुद ही तैयार करने को कहा जा रहा है। इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह खबर चौंकाने वाली है और इस तरह के कदमों से निश्चितरूप से सुरक्षा बलों का मनोबल कम होगा।


