हमारे अंदर सीखने की प्रवृत्ति निरंतर बनी रहनी चाहिए : जेपी नड्डा
हम सब कार्यकर्ताओं में सीखने की प्रवृत्ति निरंतर बनी रहनी चाहिए

जगदलपुर। हम सब कार्यकर्ताओं में सीखने की प्रवृत्ति निरंतर बनी रहनी चाहिए। सीखने की प्रवृत्ति का ही परिणाम है कि हमने कोरोना संक्रमण काल को डिजिटल प्रशिक्षण के रूप में अपनाते हुए पार्टी को डिजिटल पार्टी बना कर सारे कार्यक्रमों को निरंतर संचालित करने में सफल रहे हैं। उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को लाइव वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर योजना विषय प्रमुखों की राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने प्रशिक्षण शिविर की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। आज की इस कार्यशाला में केंद्रीय प्रशिक्षण टोली,प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश प्रशिक्षण टोली, जिला प्रशिक्षण टोली, मण्डल प्रशिक्षण टोली एवं विषय प्रमुख वीडियो कान्फ्रेंस लिंक के माध्यम से अपेक्षित थे। भाजपा कार्यालय जगदलपुर में भी भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, रोहित त्रिवेदी, पंकज आचार्य एवं आशु आचार्य प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला में मार्गदर्शन प्राप्त किया। वरिष्ठ नेता अपने घरों में मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यशाला से जुड़े।


