पचपन लाख रुपए के गांजा सहित चार तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली व एनसीआर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक गिरोह का कासना कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली व एनसीआर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक गिरोह का कासना कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 55 लाख रुपए गांजा, ट्रक व एक कार बरामद किया है। तस्कर उड़ीसा से ट्रक में गांजा छिपाकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति के लिए ले जा रहे थे।
कासना कोतवाली क्षेत्र के परीचौक पर एनआरआई सोसायटी के पास से पुलिस ने जांच के दौरान एक ट्रक को रोका व ट्रक की तलाशी के दौरान गांजा की एक बड़ी खेप बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक चालक उदय सिंह पुत्र मित्रपाल निवासी बनवारीपुर जिला बुलंदशहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मिली कि एक आल्टो कार भी उसके पीछे आ रही हैं पुलिस ने कार को भी रूकवाकर कार सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो पता चला कि कार सवार संदीप पुत्र कमलेश निवासी गली नंबर 8 खोड़ा गाजियाबाद,नितेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र निवासी सिकन्द्राराउ जिला हाथरस व राजू यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी नवादा दिल्ली के रहने वाले तीनो गांजा लेने के लिए आए हुए थे। पुलिस को ट्रक चालक उदय सिंह ने बताया कि वो गांजे को लेकर उड़ीसा से लेकर आया था व उसको प्रति चक्कर तीस हजार रुपए मिलते थे। ट्रक चालक उदय ने बताया कि उसको गांजा गोपाल अग्रवाल नाम का आदमी दिल्ली का रहने वाला हैं गोपाल ने उसे ये माल गाजियाबाद में भेजने को बोला था।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बांबी निवासी गाजियाबाद भी अपनी क्वेटा कार से मौके पर मिलने के लिए आने वाला था लेकिन पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पकड़े गांजे की बाजार की कीमत पचपन लाख रुपए बताई हैं। पुलिस ने चारों को गांजा तस्करी में जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने गांजा तस्करों से 225 किलो गांजा,एक ट्रक, एक कार बरामद की हैं। क्षेत्राधिकारी अमित किशोर श्रीवास्तब ने बताया कि कासना पुलिस को गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 225 किलो गाजा बरामद किया हैं। पकड़े गए गांजे की बाजार की कीमत पचपन लाख रुपए आंकी गई हैं। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस की पकड़ से फरार हैं मुख्य गांजा तस्कर
कासना पुलिस ने ट्रक में छुपाकर लाया जा रहा 225 किलो गांजा बरामद किया हैं। पुलिस की पकड़ से इस गांजे का मुख्य तस्कर गोपाल अग्रवाल और बांबी फिलहाल फरार हैं।


