हमारा दायित्व व हमारी संस्कृति का भाग : महापौर
तीन बार विधायक रहे स्व सरदार तेजा सिंह को सम्मान देकर निगम ने बड़ा ही नेक कार्य किया है

गाजियाबाद। देश के महापुरुषों व नगर के वरिष्ठजनो का सम्मान करना, हमारा दायित्व तो है ही, हमारी भारतीय संस्कृति का भाग भी है।
यह बात महापौर आशा शर्मा ने पटेल मार्ग पर हिन्दू धर्म की रक्षा करने वाले सिक्ख गुरु जी के नाम पर गुरु तेग़ बहादुर चौक व चौधरी मोड़ पर नगर के प्रथम विधायक रहे स्व सरदार तेजा सिंह के नाम पर रखे तेजा सिंह चौक चौराहों के सौन्दर्यकरण के लोकार्पण के अवसर पर कही।
इस मौक़े पर पार्षद रेखा जैन, अभिषेक कुमार, संदीप तोमर,चीफ इंजिनियर खान,सूरज पाल वार्ष्णेय, सिंह सभा के चेयरमैन हरमीत सिंह, कविनगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली, शिब्बनपुरा के अध्यक्ष रविन्दर सिंह सग्गू, रामगढिया समाज के प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह सोहल, जी एस मल्होत्रा, हरप्रीत सिंह, जगमीत सिंह व प्रमोद तनेजा आदि उपस्थित थे।
दूधेश्वरनाथ मंदिर के द्वार का मेयर ने किया उद्घाटन
बुधवार को जस्सी पूरा मोड़ पर श्री दूधेस्वर नाथ मंदिर के द्वार के कार्य का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा एव महंत नारायण गिरी जी के कर कमलो द्वारा किया गया ।
मा. महापौर आशा शर्मा एव महंत नारायण गिरी जी के कर कमलो द्वारा किया गया । यह भव्य द्वार शहर की एक नयी पहचान होगा, द्वार के ऊपर राजस्थान का ढोलपूरी पथ्थर लगेगा व द्वार दो पिलर पर बनेगा और द्वार की सुन्दरता श्रधालूओ को आकर्षित करेगी।
साथ ही महापौर जी ने मंदिर के बाहर के अतिक्रमण का जायजा भी लिया सभी व्यापारी मुस्लिम भाइयो से आग्रह किया सामन हटा कर खुद ही अतिक्रमण हटा लो नही तो नगर निगम जप्त करेगा ।
जिसको लेकर व्यापारियो ने सहमति दिखाई खुद अतिक्रमण हटाने की। जिसमे क्षेत्र के पार्षद जाकिर सैफी, रेखा जैन, चीफ इंजिनियर खान, सूरज पाल वार्ष्णेय व अन्य लोग मौजूद रहे।


