हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना: प्रधानमंत्री मोदी
पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैनिकों ने हमेशा पहला वार अपने ऊपर लिया

नई दिल्ली। पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सैनिकों ने हमेशा पहला वार अपने ऊपर लिया है साथ ही उनहोंने कहा हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश नई नीति से आगे बढ़ रहा है, शहीद सैनिक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उपलब्धीयां गिनाते हुए कहा की ओआरओपी(OROP) के लिए अब तक 35 हजार करोड़ रुपये दिए, हमारी सरकार ने 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट्स खरीदी है और हम हर नामुमकिन को मुमकिन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
सेना को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है, देश की सेना का मनोबल, देश की सुरक्षा तय करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोलते हुए कहा की पहले सरकारों ने सेना को अपनी कमाई का साधन बनाया है, वे अब राफेल विमान नहीं आने के लिए ताकत लगा रहे हैं।


