ऑस्कर 2018 अवॉर्ड में शशि कपूर और श्रीदेवी को दी गई श्रद्धांजलि
ऑस्कर 2018 में भारतीय सिनेमा को हाल ही में अलविदा कह चुके दो दिग्गज शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद भी किया गया

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह 'ऑस्कर 2018' का आगाज हुआ। इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड में भारतीय सिनेमा की दो हस्तियों को अनोखे रुप में याद किया गया।
ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में भले ही कोई भारतीय फिल्म नहीं हैं, लेकिन इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड की दो महान हस्तियों को याद किया गया। इस अवॉर्ड समारोह के दौरान भारतीय सिनेमा को हाल ही में अलविदा कह चुके दो दिग्गज शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद भी किया गया।
आपको बता दें कि पिछले 89 सालों से ऑस्कर अवॉर्ड शो लगातार सिनेमा से जुड़े लोगों के दिल की धड़कनों को बढ़ाता आ रहा है. हर साल फैन्स और सिनेमा से जुड़े लोगों को इस बात का इंतजार रहता है कि आखिर कौन सी फिल्म को बेस्ट फिल्म का और कौन से एक्टर, एक्ट्रेस को बेस्ट एक्टर या बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा।
All you need to know about #Oscars 2018 #Oscars2018
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2018
Read @ANI story | https://t.co/Tl9n6Cme8S pic.twitter.com/dENzzSs4XH


