अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में योग शिविरों का आयोजन
राजस्थान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 28 वार्डों के तीस स्थानों पर आज से योग शिविर का आयोजन किया गया
अजमेर। राजस्थान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 28 वार्डों के तीस स्थानों पर आज से योग शिविर का आयोजन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत रखे गए इन योग शिविरों को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से जोड़ा गया है।
शिविर में अजमेर उत्तर के विधायक तथा राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी भाग लिया। इस मौके पर देवनानी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की देश को स्वस्थ, स्वावलंबी एवं समर्थ बनाने की जो सोच रही उसे योग के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा आम नागरिकों को जो योग अपनाने का संदेश दिया उससे प्रेरित होकर पूरे विश्व में देश एवं प्रदेश के लोग योग को अपनाकर भारत और राजस्थान का नाम रोशन करेंगे तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होगें और इससे देश में एक स्वस्थ वातावरण बनेगा। इन शिविरों का आयोजन दस दिनों तक जारी रहेगा।


