Top
Begin typing your search above and press return to search.

छात्रों में संचार कौशल बढ़ाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन

जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में 6 से 8 मार्च, तक पीजीडीएम छात्रों के लिए प्रोफेशनल एक्सिलेंस फार कारपोरेट रेडीनेस विषयान्तर्गत 30 घण्टों के सर्टिफिकेशन वर्कशाप का आयोजन कि

छात्रों में संचार कौशल बढ़ाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन
X

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में 6 से 8 मार्च, तक पीजीडीएम छात्रों के लिए प्रोफेशनल एक्सिलेंस फार कारपोरेट रेडीनेस विषयान्तर्गत 30 घण्टों के सर्टिफिकेशन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस सर्टिफिकेशन वर्कशाप का आयोजन मैनेजमेण्ट के छात्रों को कारपोरेट जगत की चुनौतियों की तैयारी के लिए किया गया। संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड ने बताया कि यह वर्कशाप पीजीडीएम के छात्रों के संचार कौशल (कम्यूनिकेशन स्किल) को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, ताकि वे कारपोरेट जगत की उत्कृष्ट नियुक्तियों हेतु तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि यह वर्कशाप छात्रों को कारपोरेट जगत की आशाओं के अनुरूप विकासोन्मुक होने की नींव को मजबूती प्रदान करेगा। यह वर्कशाप, कारपोरेट जगत की नियुक्तियों की तैयारी एवं छात्रों में व्यावसायिक कौशल बढ़ाने हेतु, समकालीन गैर-व्यावसायिक संस्थान अनलीस पोटेन्सिया के प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों की रिसोर्स टीम द्वारा किया गया, जिनमें हरमीत सिंह, रोमी जुनेजा, देबाशीष दास एवं हिमांशु चौहान आदि प्रतिष्ठित प्रशिक्षक शामिल थे। इस वर्कशाप में ग्रुप डिस्कशन, व पर्सनल इण्टरव्यू सत्रों के माध्यम से मैनेजमेण्ट के नवोदित प्रबंधकों में व्यावसायिक संचार कौशल को बढ़ाने हेतु प्रायोगिक ज्ञान एवं जानकारी दी गई। चर्चा के विषयों में सामयिक मुद्दे, सार विषयों की सामान्य जागरूकता आदि सम्मिलित किए गए जिससे छात्रों में विश्लेषणात्मक, सैद्धान्तिक एवं रचनात्मक सोच हेतु रोमांच पैदा हुआ। इस वर्कशाप से छात्रों को उनके मौखित एवं गैर मौखिक संचार कौशल, शारीरिक भाव-भंगिमा, व्यावहारिक विवेचना, छवि प्रबंधन, एवं कारपोरेट के बदलते रूझान को समझने एवं उनके उपयोग की सुगमता की जानकारी प्राप्त हुई।

वर्कशाप के प्रशिक्षकों ने छात्रों से साकारात्मक आत्मछवि, आत्म निर्भरता, कारपोरेट शिष्टाचार आदि की जानकारी साझा किया। वर्कशाप के उद्घाटन सत्र के दौरान संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने जोर देकर कहा कि इस वर्कशाप से छात्र नि:संदेह अपने भावी व्यावसायिक जीवन में निपुण, आश्वस्त एवं कारपोरेट की आशाओं पर खरे उतरेंगे। यह वर्कशाप अति संवादात्मक एवं संलग्नता के कारण जीएल बजाज के प्रबन्धन छात्रों के लिए गेम-चेन्जर साबित होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it