हसनपुर में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा हसनुपर स्थित खंड कार्यालय में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

होडल। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा हसनुपर स्थित खंड कार्यालय में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मटका दौड,100 मीटर दौड़, आलू चम्मच दौड़, साईकिल दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं कराईं जिनमें आशा वर्कर, आंगडवाड़ी वर्करों के अलावा आसपास के दर्जनों गावों की सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी मंजू वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुषकार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित 100 मीटर दौड़ में राजबाला जटौली प्रथम, सर्वेश कांवरका द्वितीय तथा सुमन जटौली तृतिय, मटका दौड़ में सुदेश मीरपुर कौराली प्रथम,लीला जटौली द्वितीय व सुमन जटौली तृतिय स्थान पर रही।
इसी प्रकार आलू चम्मच दौड़ में बबली मीरपुर कौराली प्रथम,पूजा जटौली द्वितीय व राजेश मीरपुर कौराली तृतिय, साईकिल दौड़ में सरोज जटौली प्रथम, कविता द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में नीलम मीरपुर कौराली प्रथम,सुमन जटौली द्वितीय व नेहा जटौली तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि मंजू वर्मा,राखी देवी, चंद्रपाल,संतोष व मोहनी देवी द्वारा पुरुषकार देकर सम्मानित किया गया।


