Top
Begin typing your search above and press return to search.

बुगी-बुगी डांस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

फ्रेण्डस युवा विकास समिति वार्ड क्रं. 17 केकती पारा दल्लीराजहरा के तत्वाधान में बुगी-बुगी डांस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया

दल्लीराजहरा। फ्रेण्डस युवा विकास समिति वार्ड क्रं. 17 केकती पारा दल्लीराजहरा के तत्वाधान में बुगी-बुगी डांस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 31 गु्रप डांस टीमों ने अपनी प्रतिभा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांशीराम निषाद (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा), अध्यक्षता- श्रीमती रूखमणी किशोर (पार्षद वार्ड 17), विशिष्ट अतिथि - श्रीमती संगीता शीबू नायर (अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा), श्रीमती रूखसाना बेगम (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा), श्रीमती योगेश्वरी यादव (पार्षद वार्ड 14), श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा (उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा), परवाज मुबारक कुरैशी (जिला महासचिव युवा कांग्रेस बालोद), श्रीमती सीता साहू (समाज सेविका), देवांगन सर (शिक्षक), के. ईश्वर राव (पार्षद वार्ड 4), संजय मेश्राम (वार्ड 18), गुड्डन एवं रोशन लाल उपस्थित थे।

फ्रेण्डस युवा विकास समिति वार्ड क्रं. 17 के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष कांशी निषाद एवं श्रीमती संगीता नायर तथा रूखसाना बेगम को डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनिला भेंडिया द्वारा कैम्प क्षेत्र के वार्ड क्रं. 17 में सामाजिक, धार्मिक एवं शादी-ब्याह हेतु सामुदायिक मंगल भवन हेतु 10 लाख की घोषणा किया गया है जिसका भूमिपूजन बहुत जल्द होने की बात कही। घरों की बाड़ियों में वार्ड क्रं. 15-16-17 के 11 केव्ही. तार को विद्युत पोल सहित रोड में स्थानांतरित करने की मांग, नल कनेक्शन, सीसी रोड की मांग तथा सांस्कृति कला मंचन हेतु कांशी निषाद (नगर पालिका अध्यक्ष राजहरा) द्वारा दो सिलिंग पंखा प्रदान करने की घोषणा की गई।

समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्ज्ञि जीत गुहा नियोगी (प्रदेशाध्यक्ष जनमुक्ति मोर्चा छ.ग.) ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल, सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने जनसमुदाय एवं प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि केम्प क्षेत्र के वार्ड क्रं. 17 में बुगी-बुगी डांस कार्यक्रम का भव्य आयोजन बहुत शानदार है और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे- खेलकूद, चित्रकला, वृक्षारोपण के साथ डांस (नृत्य) में भी बढ़ चढ़ कर भाग लें और अपनी प्रतिभा के दम पर अपने वार्ड, शहर, जिला, प्रदेश, देश में अपना नाम रोशन कर दल्ली राजहरा शहर की नाम को आगे बढ़ाये।

संगीत एवं नृत्य से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक शक्ति का विकास होता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर डांस कार्यक्रमका आनंद उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से भोला मानिकपुरी, पुरुषोत्तम यादव, मोहित ठाकुर, राजेश उईके, पवन साहू, सजीवन यादव, मिथलेश महाराज, कुबेर गिरी गोस्वामी, सन्नी यादव, मुकेश, हिमांशु साहू, कमलेश यादव, योगेश यादव, चंद्रिका यादव, कु. टीना, कु. पदमा, कु. मोनिका, करण यादव, चुम्मन साहू का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन फ्रेण्डस युवा विकास समिति के अध्यक्ष शंकर साहू तथा आभार प्रदर्शन सचिव भूषण यादव ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it