धूमा में एक शाम स्वामीजी के नाम विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
समीस्थ ग्राम धूमा में सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वामी विवेकानंद के 155 जन्म दिवस पर एक शाम स्वामी जी के नाम विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नवापारा। समीस्थ ग्राम धूमा में सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वामी विवेकानंद के 155 जन्म दिवस पर एक शाम स्वामी जी के नाम विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमती लीला बाई ग्राम सरपंच, कार्यक्रम के अध्यक्षता ललतू राम साहू, विशेष अतिथि के रूप मे बलाराम साहू, रामेश्वर साहू, राजकुमार साहू, गैंदराम साहू, थनावार साहू, मोहन यादव, चमन साहू, सोनई बाई, सुखमत, लीलाराम साहू, शास. महा. गोबरा के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण गुप्ता, फुलचंद महा. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.के. रजक सहित 62 स्वयं सेवको की उपस्थिति मे समपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात स्वामी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। श्रीमती लीला बाई ने स्वयं सेवको कहा की हमारे लिए सौभाग्य की बात है की देश के युवा पीढ़ी आज हमारे ग्राम मे उस महान विभूति को याद कर रहे है, मुझे हर युवाओ मे विवेकानंद नजर आ रही है, क्योंकि इन युवा मे जोश, उत्त्साह, उमंग एवं आगे बढ़ने की चाहत है। यह दिन गांव मे यादगार रहेगा की स्वामी जी के युवा सप्ताह का प्रथम चरण मे हमारे यहां मनाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डा. आर.के. रजक ने कहा की इस महान हस्ती जो 39 वर्ष के अवस्था मे ऐसे कार्य किये जिन्हें वर्तमान नहीं आने-वाले हजारों पीढ़ी इससे प्रेरणा लेंगे आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन जब जब युवा मे नयापन, ताजगी, उत्साह एवं देश सेवा का जज्बा जब सामने दिखता है तोऐसा लगता है की स्वामी जी इस युवा मे समाहित है। भारत भूमि धन्य है जो ऐसे महान विभूति की जन्म स्थली है यह जयंती एक दिन नहीं इसे विश्व युवा सप्ताह के रूप मे मनाकर आत्मसाथ करते है।
महाविद्यालय इसी कढ़ी मे एक शाम स्वामी जी के नाम विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अंतिम कढ़ी मे आगामी 19 जनवरी को रक्त दान महादान का आयोजन किया जायेगा। रासेयो छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन बसदेव वर्मा, ठाकुर राम साहू तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डा. आर.के. रजक ने किया।


