कारगिल शहीद हुड्डा की स्मृति पर कार्यक्रम का आयोजन
कारगिल शहीद नायक समुन्द्र सिंह हुडडा यादगार समिति के तत्तवावधान में शहीद हुड्डा की पुण्य स्मृति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.....

होडल। कारगिल शहीद नायक समुन्द्र सिंह हुडडा यादगार समिति के तत्तवावधान में शहीद हुड्डा की पुण्य स्मृति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद की माता रामदेई ने की तथा संचालन शहीद के भाई रामफल हुड्डा ने किया।
इस अवसर पर मीठे पानी की छबलें लगाकर मीठा पानी उपलब्ध कराया गया। शहीद नायक समुन्द्र सिंह हुड्डा की माता रामदेई, पत्नी सरोजबाला,भाई रामफल हुडडा, पुत्र अर्जुन, पुत्री स्वाति, समिति के सचिव दीपचन्द सौरोत, राजकुमार तायल, सुनील धीमान, सतीश गर्ग, प्रदीप मत्तल,महेश गौड,प्रकाश कोटवन, बिजेन्द्र सिंह, सुभाष, देशराज पहलवान, रामगोपाल, हुकमसिंह पूर्व सरपंच, भरतलाल आदि द्वारा कारगिल शहीद नायक समुन्द्र सिंह हुड्डा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रामफल हुड्डा ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस लेकर स्वतंत्र जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में बताया कि भारतीय सेना की 18 गे्रनेडियर में नायक के पद पर तैनात नायक समुन्द्र सिंह हुड्डा ने 3 जून 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान अपनी शहादत देकर देश की रक्षा की।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा छबीलें लगाकर लोगों को मीठा पानी पिलाया गया। शहीद की याद में प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के अलावा सैंकडों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।


