आरआईटी में पीपल फॉर पीपल प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन
मध्य भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मंदिर हसौद स्थित कैंपस में आरआईटी के एनएसएस विंग द्वारा वृहद वृक्षारोपण पीपल फ़ॉर पीपल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रायपुर। मध्य भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मंदिर हसौद स्थित कैंपस में आरआईटी के एनएसएस विंग द्वारा वृहद वृक्षारोपण पीपल फ़ॉर पीपल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि विगत 2 जुलाई को आरआईटी द्वारा आयोजित क्लीन रायपुर-ग्रीन रायपुर मैराथन में युथ आइकॉन रायपुर कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने पीपल फ़ॉर पीपल अभियान की बात की थी जिससे प्रेरित होकर आरआईटी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया।
इसी मुहिम के तहत आरआईटी कैंपस में 40 नीम और 20 पीपल के पौधे आरआईटी के प्राचार्य डॉ चौहान, डीन डॉ तनुश्री, डीन एकेडेमिक्स डॉ रवि कांत, एनएसएस के टिकेश्वर गजपाल, विभाग प्रमुख, सभी प्रोफेसर्स एवं इंजीनियरिंग, नर्सिंग, एमबीए, बीबीए , होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा समूचे कैंपस में रोपे गए तथा सभी ने इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही इन वृक्षों की देखभाल सही तरीके से हो इसके लिए विद्यार्थियों ने शपथ भी लिया।
महानदी शिक्षण संस्थान के सचिव शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक मेडिसिनल पौधे लगाने चाहिए जिससे वातावरण प्रदूषण मुक्त रहे और ऑक्सीजन ज्यादा मिले।
आगे उन्होंने यह भी कहा की पीपल के पौधे हम सभी को विशेषकर इसलिए भी लगाना चाहिए क्यों कि पीपल के पौधे प्रदूषण को ज्यादा अपने अंदर खींचता है और बहुत मात्रा में ऑक्सीजन वातावरण में देता है जिससे मनुष्य को शुद्घ हवा मिलती है साथ ही पीपल के पेड़ कई पीढ़ी तक जिंदा भी रहते हैं।


