ओपन रोलर स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन
ओपन रोलर स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन छबील दास पब्लिक स्कूल पटेल नगर गाजियाबाद किया गया, जिसमें नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। ओपन रोलर स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन छबील दास पब्लिक स्कूल पटेल नगर गाजियाबाद किया गया, जिसमें नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतने में कामयाब रहे।
बिरौड़ी गांव के कोच चरण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 500 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से उनकी अकादमी से भी 21 बच्चों ने हिस्सा लिया था।
उनकी अकादमी में से 14 बच्चे पदक हासिल करने में कामयाब रहे। जेपी पब्लिक स्कूल के स्केटिंग कोच अनुज भाटी और आकाश रावल इंटरनेशनल खिलाड़ी ने बच्चों को जीतने पर बधाई दी। क्वैड में यश उत्तरी, जेपी पब्लिक स्कूल, अंडर 10 बालक वर्ग 400 मीटर में रजत पदक हासिल किया। इनलाइन में प्रतीक बंसल, दिल्ली पब्लिस स्कूल, अंडर-8 बालक वर्ग में 400 मीटर और 700 मीटर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रिंस सिहाग, समरविले स्कूल ने अंडर 6 बालक वर्ग 200 व 300 मीटर रजत पदक इनलाइन में हासिल किया।
इनलाइन में तेजस्व गुप्ता आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, अंडर-4 बालक वर्ग 200 व 300 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। उदिति बंसल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, अंडर-14 बालिका वर्ग क्वैड में 400 मीटर स्वर्ण पदक, 700 मीटर स्वर्ण पदक हासिल किया। कोमल, समरविले स्कूल ने क्वैड में अंडर 10 बालिका वर्ग में 400 मीटर रजत पदक व 700 मीटर स्वर्ण पदक हासिल किया। शाश्वत उपाध्याय, रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल, अंडर-6 बालक वर्ग में 200 व 300 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। यावी मिश्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने एडजस्टेबल अंडर 6 बालिका वर्ग में 200 व 300 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया।
सानवी कुमार,रायन इंटरनेशनल ग्रेनो ने अंडर 8 बालिका वर्ग में 300 मीटर में स्वर्ण व 700 मीटर में रजत पदक हासिल किया। सुहानी भाटी, होली पब्लिक स्कूल, अंडर 10 बालिका वर्ग 400 व 700 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। जय शर्मा, जेपी पब्लिक स्कूल, अंडर 8 बालक वर्ग 400 व 700 मीटर में कांस्य पदक। सईद अहसन अली, दिल्ली पब्लिक स्कूल,अंडर 8 बालक वर्ग 400 मीटर में स्वर्ण पदक व 700 मीटर में रजत पदक हासिल किया। नमय शर्मा, समरविल स्कूल अंडर 6 बालक वर्ग 400 व 700 मीटर में कांस्य पदक। कृष्णा आनंद, जीसस एण्ड मेरी कानवेन्ट स्कूल ने अंडर 10 बालक वर्ग 400 मीटर में स्वर्ण व 700 मीटर में रजत पदक हासिल किया।


