राष्ट्रीय प्रजापति महासभा का आयोजन
सेक्टर-35 स्थित मोरना गांव में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की बैठक पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष प्रमोद प्रजापति के कार्यालय पर आयोजित की गई........
नोएडा। सेक्टर-35 स्थित मोरना गांव में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की बैठक पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष प्रमोद प्रजापति के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मोद प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की राष्ट्रीय प्रजापति महासभा शाखा उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आगामी 25 जून को आदर्श बैंकट हॉल, गजरौला जिला अमरोहा में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय प्रजापति महासभा में समस्त उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारणी व मंडल जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है
कि उक्त बैठक में समय से पहुंचकर महत्वपूर्ण मुद्दे व नवनिर्वाचित प्रदेश कमेटी व मंडल व जिला पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह व संगठन की आगामी रुपरेखा पर चर्चा होगी।जिले के सभी पदाधिकारियों से निवेदन है की उक्त बैठक में समय से पहुंचे जिसके लिए महानगर नोएडा से कार्यकर्ताओ से ले जाने की जिम्मेदारी मुख्त्यार प्रजापति को दी गई।


