Top
Begin typing your search above and press return to search.

कारगिल शहीदों की याद में होली मिलन समारोह का आयोजन

 कारगिल शहीद समुंन्द्र सिंह हुडडा यादगार समिति एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्तवावधान में बीती देर सांय बस स्टैंड के एक गार्डन में होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठि का आयोजन किया गया।

कारगिल शहीदों की याद में होली मिलन समारोह का आयोजन
X

होडल। कारगिल शहीद समुंन्द्र सिंह हुडडा यादगार समिति एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्तवावधान में बीती देर सांय बस स्टैंड के एक गार्डन में होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठि का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार,जय भगवान गोयल विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। एस.डी.एम. प्रताप सिंह ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन विष्णु गौड ने किया।

मुख्यअतिथि उपायुक्त अशोक कुमार,प्रताप सिंह, एचसीएस अधिकारी रविन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार गुरदेव सिंह धनेरवाल, संजीव नागर,समिति के प्रधान रामफल हुडडा,महासचिव दीपचन्द, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह तंवर, अमर सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगमोहन गोयल,राधेश्याम कालडा,देवेन्द्र सौरोत आदि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने कारगिल शहीद नायक समुंन्द्र सिंह हुडडा को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। काव्य गोष्ठि में कवयित्री चेतना शर्मा द्वारा कविता वतन पर मरने वालों का अभी अरमान जिंदा है,सदा आशीष मां का और पिता का मान जिंदा है। जहां हंस हंस कर बेटे देश पर कुर्बान हो जाएं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it