आईटीबीपी की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सेक्टर-63 में इंडो, तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

नोएडा। सेक्टर-63 में इंडो, तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस दौरान खून की जांचए ब्लड शुगर, एक्सरे, ईसीजी व फेफड़ों की जांच कर दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक विमला बाथम ने किया। उन्होंने आईटीबीपी के द्वारा लगने वाले कैंप की सराहना की। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह व विधायक पंकज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों के प्रयास से अब तक हजारों लोग निशुल्क चिकित्सा का लाभ ले चुके हैं।
शिविर में आने वाले मरीजों को मौसम के हिसाब से खानपान व दिनचर्या की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रमोद बहैल, कमांडर सुरेश सिंह, अशोक चौहान, अशोक त्यागी, राजकुमार झा, रोहित शर्मा, सूरज मास्टर, अमित पंडित, संजीव, रमन, अमन, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।


