आईएमएस में बीबीए स्कॉलर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) में बीबीए स्कॉलर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) में बीबीए स्कॉलर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार को सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में अंतिम वर्ष के छात्रों ने नृत्य एवं संगीत से सबका मन मोहा।
समारोह में संस्थान की ओर से छात्रों के लिए रैंप वॉक, कॉमेडी शो, नृत्य एवं संगीत के साथ-साथ मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चुनाव भी किया गया। संस्थान की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी ने अंतिम वर्ष के छात्रों को सुखद एवं समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान हमेशा छात्रों के जीवन में नीव के पत्थर का काम करता है।
उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता और विफलता भी कॉलेज में सीखे गए सिद्धांत और प्रयोग के ज्ञान को सही एवं सार्थक तरीके से जीवन में उपयोग में लाने पर निर्भर करती है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वरिष्ठ छात्रों को हमेशा ऐसे लक्ष्य स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे जूनियर प्रेरणा ले सकें।


