खट्टी स्कूल में हिन्दी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
शनिवार को खट्टी प्राइमरी और मिडिल स्कुल में हिंदी दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया

गरियाबंद। शनिवार को खट्टी प्राइमरी और मिडिल स्कुल में हिंदी दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा में हिन्दी दिवस तथा मातृभाषा हिन्दी के महत्व पर फोकस किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गिरीश शर्मा ने हिंदी की उपयोगिता के बारे में बताते हुये कहा कि समाज और देश की उन्नति के लिये अपनी भाषा का प्रयोग आवश्यक है।
हिंदी का प्रयोग करना हम सबके लिये गौरव की बात है। इसके बाद छात्र छात्राओं के साथ हिंदी साहित्य तथा हिंदी भाषा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधान पाठक के एस ठाकुर, छात्र -छात्राओं में योगेश निषाद, त्रिभुवन ध्रुव, कु. गितेश्वरी यादव, कु. अनिका ध्रुव, कु. चंचल निषाद, कु. मनीषा ध्रुव आदि ने परिचर्चा में हिंदी के बारे में अपनी बाते रखी।
इस अवसर पर चैनसिंह यादव, श्रीमती टोकेश्वरी आमदे, नारायण चन्द्राकर सहित छात्र- छात्रायें उपस्थित थे।


