सशिमं में कन्या भोज का आयोजन
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उमावि में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कन्या भोज, गरबा एवं जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

महासमुंद। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उमावि में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कन्या भोज, गरबा एवं जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नव कन्याओं को कन्या भोज कराया गया । तत्पचात् कक्षा नवम से द्वादश तक के छात्र/छात्राओं द्वारा गरबा खेला गया ।
इस अवसर पर जस गीत प्रतियोगिता का भी अयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर आषुतोष कन्नौजे रहे इन्हे 501 रू. पुरस्कार के रूप में दिया गया । इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर भैया देवेश यादव एवं एकादष के छात्र/छात्राओं ने प्राप्त किया इन्हे 151/रू. का पुरस्कार दिया गया। तृतीय स्थान पर कु.पल्लवी धु्रव ने प्राप्त किया इन्हे 101 रू. दिया गया।
सांत्वना पुरस्कार के रूप में कु. झरना साहू एवं भुमि साहू को 51-51 रुपए दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रचार्य श्रीमती संध्या शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती राजश्री ठाकुर,आचार्य श्रीमती मनोज साहू, श्रीमती दुर्गेशनंदनी चंन्द्राकर, कु.सरोजनी साव, कु.नीलम शर्मा, कु. यमुना सोनवानी, कु.रेश्मा दुबे, आचार्य बलराम सेन, शिव यदु, देवेन्द्र बैरागी एवं समस्त दीदी एवं आचार्य उपस्थित थे ।


