येलो बेल्ट सिक्स सिगमा पर सर्टिफिकेशन कार्यक्रम आयोजित
जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड के निर्देशन में पीजीडीएम छात्रों हेतु 21 व 22 फरवरी को मिनिस्ट्री ऑफ स्माल एण्ड मीडियम

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड के निर्देशन में पीजीडीएम छात्रों हेतु 21 व 22 फरवरी को मिनिस्ट्री ऑफ स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइज (एमएसएमई) द्वारा येलो बेल्ट सिक्स सिगमा विषय पर सर्टिफिकेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक नॉलेज टॉक के पुनीत लाम्बा एवं अतिथि अभिषेक मुखर्जी, संस्थापक, नॉलेज टाक थे। संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड ने अतिथियों का स्वागत किया व छात्रों को प्रेरित करते हुए सुझाव दिया कि वे नवीन सर्टिफिकेशन कार्यक्रम से सदैव सामयिक रहे, जिससे उन्हें कारपोरेट जगत की तैयारी में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह येलो बेल्ट सिक्स सिगमा सर्टिफिकेशन कोर्स मैनेजमेण्ट की बुनियादी अभिविन्यास व सिक्स सिगमा के मूल उपकरणों की जानकारी हेतु सहायक होगा। पुनीत लाम्बा ने सिक्स सिगमा के मूल अवधारणाओं, मापदण्ड आदि की प्रस्तुति से इसके मौलिक समझ की व्याख्या की।
उन्होंने सिक्स सिगमा के आवश्यक उपकरणों जैसे सी एण्ड ई मैट्रिक्स एवं किसी भी संस्थान में सिक्स सिगमा के परिपालन हेतु अन्य सीखने के अवसरों आदि को भी छात्रों से साझा किया।
इस सर्टिफिकेशन कोर्स को अधिक परस्पर संवादात्मक बनाने के लिए इसमें सिमुलेशन एक्सरसाइसेज व रियल टाइम केस स्टडीज का उत्तम समन्वय था। इस आयोजन से नि:संदेह संस्थान के सभी छात्रों का बौद्धिक विकास हुआ।
विधि के विद्यार्थियों ने यातायात के नियमों के प्रति किया जागरुक
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में विधि विद्यार्थियों द्वारा जन सामान्य को नियमों एवम जीवन के प्रति सजग बनाने हेतु महाविद्यालय उप-निदेशक डॉ. मोनिका रस्तोगी एवं महाविद्यालय मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. मुनीश कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
भारत जैसे विकासशील देश में सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह जनसामान्य द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी सामान्य को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्य को यथार्थ रूप प्रदान करने हेतु सर्वप्रथम विधि विद्यार्थियों को परीचौक, ग्रेटर नोएडा पर यातायात अधिकारी अविनाश सैनी, राजेश एवं चुन्नी लाल के द्वारा यातायात के नियमों की व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में समस्त विधि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। तदुपरान्त सूरजपुर क्रासिंग, ग्रेटर नोएडा पर विधि विद्यार्थियों को विभिन्न समूह में विभक्त कर तीन टीमें बनाई गईं।
इन टीमों ने यातायात व्यवस्था का सुचरु रूप से क्रियान्वयन उपरोक्त यातायात अधिकारियों के दिशा निर्देशन में करवाया तथा जन-सामान्य को यातायात के नियमों की जानकारी से अवगत कराया। महाविद्यालय से एल.एल.बी. एवं बी.ए. एल.एल.बी. के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें अमर, गरिमा, ममता, मोहित भाटी, रंजना, तृप्ति, रूबि, बेदान्त, मोनी सचान, रूखसार, गरिमा पाल, रचना शर्मा, अंशु, मणिकान्त, राशी, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।


