आंगनबाड़ी केन्द्र में स्तनपान एवं नियमित टीकाकरण का आयोजन
महिला एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 राजहरा बाबा वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में स्तनपान एवं नियमित टीकाकरण संचार योजना का आयोजन किया

दल्लीराजहरा। महिला एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 राजहरा बाबा वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में स्तनपान एवं नियमित टीकाकरण संचार योजना का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों के द्वारा वार्ड में स्तनपान एवं टीकारण से संबंधित नारे लगाते हुए वार्ड में रैली निकालकर भ्रमण किया गया. तत्पश्चात कार्यशाला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य संयोजक रेखूराम साहू के द्वारा स्तनपान एवं टीकाकरण के उद्देश्य एवं फायदे की जानकारी दी गई. प्रदेश में 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा. मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है. यह शिशु की पोषक, शारीरिक एवं मानसिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. मां का पहला पीला गाढ़ा दुध पोषण से भरपूर होता है।
उसमें आयरन, प्रोटीन, विटामिन व कैल्शियम भी काफी मात्रा में होता है. और कुपोषण से बचाता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है।
माता अपने शिशु को स्तनपान अवश्य करवाये. जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए हर बच्चे का टीकाकरण कराना है।
जिसके लिए 7 बार आना है. 8 वैक्सीन पाना है. 9 बिमारियों से बच्चों को बचाना है. आयोजन में अगर साहू, सायराबानों, लीलावती, मनीषा पटेल, ज्योति मालवीय, आशावती, लक्ष्मी डोंगरे, वीणा चुरेन्द्र, खिलेश्वरी, सुनीता, सुखम जयंते, नीलम साहू, शीला सिंह, करूणा नंदे, रीता राया, दुर्गा ताम्रकार, राशि रेड़्डी, चन्द्रीका निर्मलकर, आसीन खान, सरस्वती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्डवासियों में कुसमा, संध्या, गोदावरी, ममता, मनसी, अंजू, शशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


