रक्तचाप जांच शिविर आयोजित
इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में ब्लड प्रेशर, हाइट्स, वेइट्स लंबाई चेकउप का कार्यक्रम किया गया

ग्रेटर नोएडा। इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में ब्लड प्रेशर, हाइट्स, वेइट्स लंबाई चेकउप का कार्यक्रम किया गया,जिसमें लोगों ने बड़चढ़ कर अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवाई। ग्रैंड वेनिस मॉल में ज्याद तर महिलाएं अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाने के लिए लाइन में लगकर आगे आयीं। इस कार्यक्रम को चलाने में ग्रेटर नोएडा के समाज सेवी भाई-बहनों का योगदान तो है ही साथ ही ग्रेटर नोएडा के प्रोमहेक्स आम्रपाली के नर्सिंग स्टॉफ तथा डॉ.का अशीम योगदान चल रहा है। वेनिस मॉल के महाप्रबंधक सुधेन्दु भरद्वाज ने खास उत्सुकता दिखाई, उन्होंने अपने सभी स्टॉफ मेंबर को एक-एक कर के अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाने के लिए लाइन में लग कर अपना चेक करवाने की सलाह दी और लोगों का मनोबल बढ़ाया। प्रोमहेक्स आम्रपाली हॉस्पिटल के निरिक्षण में चल रहे शिविर का लाभ उठाते हुए लगभग 165 लोगों ने चेक करवाया। जिसमें लगभग 40 वर्ष की महिलाएं तथा बड़े भी थे।


