मानव सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मानव सेवा समिति व सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद संस्कार, जैन श्वेतांबर तैरापंथ चैरीटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के संयुक्त तत्वातान में डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में....

फरीदाबाद। मानव सेवा समिति व सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद संस्कार, जैन श्वेतांबर तैरापंथ चैरीटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के संयुक्त तत्वातान में डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान कैम्प आयोजित करके 115 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कैम्प में बेबी भारती चड्डा ने पहली बार, नूपूर बंसल ने 23वीं बार, चित्रा शाह, सिम्मी बंसल, बेबी निकिता रूंगटा, बबिता गोयल, सीमा मंगला व अन्य कई महिलाओं ने 8 से 10वीं बार रक्तदान करके मदर्स डे मनाया। समिति के ब्लड डोनेशन सेल के संयोजक अमर बंसल छाडिया ने 53वीं बार रक्तदान करके अपने नए दायित्व के कार्य की शुरूआत की।
महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, संस्कार षाखा के अध्यक्ष अनिल गर्ग, रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी व तैरापंथ चैरिटेबल ट्रस्ट के रोशन लाल बोरड़ ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सैनिकों के नाम


