बेमेतरा में एम्बो पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों एवं यातायात दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा जिला स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता

बेमेतरा। बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों एवं यातायात दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा जिला स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तहत् उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के निर्देशन में रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से एम्बो पब्लिक स्कूल में बालिकाओं को गुड, बैड टच की जानकारी दी गई, एवं पाम्पलेट वितरण किये गये।
इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के द्वारा प्रोजेक्टर पर बालफिल्म के माध्यम से गुड, बैड टच की जानकारी दी गई तथा बताया कि ऐसी स्थिति में बालिकाओं को प्रतिक्रिया स्वरूप विरोध करना चाहिये, तथा अपने परिवार के किसी सदस्य या स्कूल में यदि हो तो अपनें शिक्षक को बताना चाहिये।
बालिकाओं को आगाह किया गया कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से मोबाईल में बात न करे, किसी के भी बहकावें में न आये, सफर के दौरान किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिये गये कोल्डडिंऊक्स या खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, फोन पर किसी को भी कोई व्यक्तिगत जानकारी न दे।
कार्यक्रम में महिला आरक्षक वर्षा चैबे के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीको का प्रशिक्षण भी दिया।
इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, एम्बो पब्लिक स्कूल संचालिका श्रीमती दीपा तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर जगजीत सिंह, प्राचार्या श्रीमती सारिका शर्मा, शिक्षक, शिक्षिकायें, महिला आरक्षक वर्षा चैबे, सायबर सेल से लोकेश सिंह सहित छात्रायें उपस्थित थे।


