कृषि प्रोधोगिकी मेले का आयोजन
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि प्रोधोगिकी एवं प्रबंधन एजेंसी के अंतर्गत आगामी 10 नवम्बर को सुबह 11 बजे से जिला
फरीदाबाद। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि प्रोधोगिकी एवं प्रबंधन एजेंसी के अंतर्गत आगामी 10 नवम्बर को सुबह 11 बजे से जिला के खंड बल्लभगढ़ के ग्राम मोहना में जिला स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जितेंद्र दहिया ने बताया कि इस किसान मेले में कृषि विभाग तथा पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग व मछली पालन विभाग द्वारा अपने - अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाये जाएंगे।
इन स्टालों के माध्यम से सभी विभागों द्वारा किसानो के हित में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा तथा किसानों को साहित्य सामग्री भी निशुल्क वितरित की जाऐगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इफ्को, हेफेड तथा कृषि से संबंधित अन्य निजी संस्थाओ द्वारा कीटनाशक व खादों से संबंधित स्टाल भी लगाई जाऐगी ताकि क्षेत्र के किसानो को कृषि सम्बन्धी नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।


