एसबीआई में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन
पुरानी तहसील सड़क मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया......

किसानों को बैंक से संबंधित दी गई जानकारी
होडल। पुरानी तहसील सड़क मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राजेश प्रताप सिंह ने की। किसान मेले में बैंक अधिकारियों द्वारा किसानों को बैंक सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मेले में आसपास के गावों के सैंकडों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजेश प्रताप सिंह ने किसान गोल्ड लोन,पर्सनल लोन व पैंशन लोन,जनधन योजना,अटल योजना,किसान क्रडिट,सावधी जमा योजना,बैंक द्वारा स्वास्थ बीमा सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
किसान मेले में क्षेत्रीय अधिकारी जीवन नेलकर,मर्दन सिंह,भगवान ङ्क्षसह,व गौरी शंकर ने भी किसानों को बैंक सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर रमेशचंद ,रूपचंद, केशव शर्मा, रामकिशोर, तोताराम, जिनेराम सहित सैंकडों किसान मौजूद थे।


