दिव्यांग के लिये अच्छी पहल वैश्विक कार्यशाला का आयोजन
दिव्यांगजनों को सभी सुविधाएं हासिल करने के लिए उनके पहचान पत्र देशभर में मान्य होंगे

नयी दिल्ली। मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को वैश्विक स्तर की देखभाल और पुनर्वास सुविधा उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार कल यहां एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ, उद्योगपति, सरकारी अधिकारी और निजी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आज बताया कि कार्यशाला का आयोजन निशक्तजन सशक्तीकरण विभाग करेगा और उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत करेंगे। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।
कार्यशाला में दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाये जाने की जरूरत पर बल दिया जाएगा और इस दिशा में सरकार की विभिन्न कार्यक्रमों पर मंथन होगा।
निशक्तजन सशक्तीकरण विभाग की सचिव शकुन्तला डी. गैम्बलिन ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए पहचान पत्र बनाने की योजना बनायी है।
पहचान पत्र बनाने का काम 24 राज्यों ने शुरू कर दिया है। सभी बहुमंजिला सरकारी इमारतों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और बस स्टैंडों को ‘सुगम्य भारत अभियान’ के तहत लिफ्ट और स्वचालित सीढि़यां बनाकर दिव्यांगजनों के लिए आसान बनाया जा रहा है।


