राहुल सांकृत्यायन की 125वीं जयंती पर 2 दिन का कार्यक्रम आयोजित
साहित्य अकादमी हिंदी के यशस्वी लेखक महापण्डित राहुल सांकृत्यायन और आचार्य शिवपूजन सहाय की 125वीं जयंती के सिलसिले में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित करेगी
नयी दिल्ली। साहित्य अकादमी हिंदी के यशस्वी लेखक महापण्डित राहुल सांकृत्यायन और आचार्य शिवपूजन सहाय की 125वीं जयंती के सिलसिले में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित करेगी। अकादमी ने ‘हिंदी साहित्य में राहुल सांकृत्यायन का योगदान’ पर कल एक संगोष्ठी का आयोजन किया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध आलोचक डॉ पुरुषोत्तम अग्रवाल होंगे जो संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी करेंगे। समारोह में आलेख पाठ जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय में हिंदी की प्रोफेसर गरिमा श्रीवास्तव और रमन सिन्हा तथा दिल्ली विश्विद्यालय में हिंदी के अध्यापक अवनिजेश अवस्थी करेंगे। अकादमी 26 सितंबर को ‘हिंदी नवजागरण और आचार्य शिवपूजन सहाय’ विषय पर संगोष्ठी करेगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य शिवपूजन सहाय के पुत्र एवं प्रसिद्ध लेखक डॉ मंगलमूर्ति करेंगे।
संगोष्ठी में कुमुद शर्मा, भारत भारद्वाज और राजीव रंजन गिरि भाग लेंगे। अकादमी के सूत्रों के अनुसार इन दोनों लेखकों पर अगले वर्ष एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा संचयन भी निकलेगी और प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
हिंदी लेखकों ने केंद्र सरकार से इन दोनों लेखकों की 125 वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग की है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है। नौ अप्रैल 1893 को आज़मगढ़ के पन्दाहा गाँव में जन्मे राहुल सांकृत्यायन आज़ादी की लड़ाई में चार बार जेल गये था जबकि नौ अगस्त 1893 में बिहार के बक्सर जिले के उनवास गाँव में जन्मे शिवपूजन सहाय ने असहयोग आंदोलन में भाग लिया था। दोनों को जयप्रकाश नारायण के साथ मानद डी लिट् प्रदान की गयी थी तथा पद्मभूषण से नवाजा गया था। दोनों लेखकों पर सरकार ने डाक टिकट भी जारी किया है।


