विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा व सतर्कता पर कार्यशाला आयोजित
समसारा विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए भिन्न कार्यशालाओं का आयोजन कराता आया है

ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए भिन्न कार्यशालाओं का आयोजन कराता आया है।
इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समसारा विद्यालय में कक्षा छठीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका संचालन पल्लवी राजपूत और नुसरत फातिमा साथ ही प्रदीप वर्मा और संदीप सरोहा शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सुरक्षा संबंधी उठाए जा रहे भिन्न कदमों पर चर्चा की और भिन्न विडियो दिखाकर विद्यार्थियों को सजग व सतर्क रहने की जरूरत दर्शाई गई।
इस कार्यशाला में छात्र व छात्राओं से अलग-अलग बातचीत की गई और उम्र के भिन्न पड़ावों में शरीर में होने वाले बदलावों पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में दीपावाली के मौके पर पटाखों से होने वाले हानिकारक प्रभावों पर भी बातचीत की गई और उन्हें अपनी भारतीय संस्कृति व परंपरा पर गर्व करने पर जोर दिया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने कहा विद्यार्थियों के लिए समय- समय पर इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन पर जोर दिया जाता है।


