विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित
एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व प्रोद्योगिकी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व प्रोद्योगिकी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में हुए नवीन आविष्कार को बताते हुए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में वीएस. एनर्जी हार्मोनाइजेशन एण्ड ऑटोमेशन क पनी के एमडी. विवेक सिंह ने विद्यालय के छात्रों को सोलर एनर्जी, ट्रांसपोर्ट, क युनिकेशन, एलईडी., रोबोटिक्स पर आधारित प्रोजेक्ट बनाने की सलाह दी एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत छात्रों को एग्रीकल्चर से संबंधित समस्याओं के लिए नई तकनीकी इजात करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन सूचना व प्रोद्योगिकी शिक्षक राजेश पाण्डेय के निर्देशन में हुआ अंत में शिक्षक ने स्कूल में पूर्व संचालित रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शोध केंद्र में कार्य करने के लिए इच्छुक छात्रों को बुलाया गया, जिसमें छात्रों ने तुरन्त ही विज्ञान से जुडऩे की उत्सुकता दिखाई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह बंसल ने बच्चों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लि बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।


