Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षकों के संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए शिक्षक संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की व्यवसायिक क्षमता का विकास करना था

शिक्षकों के संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
X

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए शिक्षक संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की व्यवसायिक क्षमता का विकास करना था।

पहले दिन विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के लगभग 100 अध्यापक और अध्यापिका किरण नादर म्यूजियम नोएडा गए थे। वहाँ फोटो कला प्रदर्शनी को देखा एवं उसके बारे में जानकारियाँ प्राप्त की तथा सूची शिवानी वर्मा के सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति का आनंद उठाया। साथ ही यह भी जाना कि पहले के समय किस तरह फोटोग्राफी की जाती थीं।

program organized.jpg

म्यूजियम का भ्रमण रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा।सीबीई संसाधक मनसा पांडे ने मूल्यांकन के तरीके पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने फॉरमेटिव असेसमेंट, सम्मेटिव असेसमेंट सहित ब्लूम टेक्सोनॉमी को बहुत ही सहज उदाहरणों द्वारा समझाया।

उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में पारदर्शिता एवं मापन क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केवल जानकारी का मूल्यांकन न होकर दक्षताओं का मूल्यांकन होना चाहिए और केवल समस्त शिक्षण मरण, समझ, अनुप्रयोग तक न सिमटकर उच्च चितन क्षमता विश्लेषण, मूल्यांकन एवं सृजन तक पहुँचना चाहिए।

उन्होंने अधिगम सीखने के प्रतिफल एवं अधिगम उद्देश्यों के अनुरूप शिक्षण को ढालने का आह्वान भी किया। दूसरे सत्र में विद्यालय की प्राचार्या संध्या अवस्थी ने शिक्षण अधिगम पद्धतियाँ और तकनीकी के अंतर्गत टीचर एज द लीटर ऑफ लर्निंग विषय पर प्रभावी और तर्कपूर्ण तरीके से अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

इसमें सभी शिक्षाओं की सक्रिय सहभागिता रही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it