विभिन्न वार्डों में लोक सुराज अभियान शिविर आयोजित
छग शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर लोक सुराज अभियान 2018 के तहत आम नागरिकों से आवेदन,शिकायत व मांग पत्र के लिये दिनांक 12 जनवरी से 15 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया गया

राजनांदगांव। छग शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर लोक सुराज अभियान 2018 के तहत आम नागरिकों से आवेदन,शिकायत व मांग पत्र के लिये दिनांक 12 जनवरी से 15 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर मेेंं प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये नगर निगम द्वारा वार्डो में दिनांक 12 मार्च से 31 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज 19 मार्च को वार्ड नं. 16,17,18 व 19 के लिये ठा.प्यारेलाल स्कूल मेंं शिविर का आयोजन किया गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुये निगम आयुक्त अश्वनी देवांगन ने बताया कि शासन आदेश के परिपालन में महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर 12 से 15 जनवरी तक आम नागरिकों की समस्याओं से अवगत होने वार्डो में शिविर लगाया गया था। जिसमें 6714 आवेदन प्राप्त हुये थे,जिसमें मूलभूत समस्या बिजली-पानी-सफाई, निर्माण, आवास, पेंशन सहित अन्य छोटी समस्याओं के प्राप्त लगभग 6171 आवेदन प्राप्त हुये और शिकायत से संबंधित 543 आवेदन प्राप्त हुये। जिसके निराकरण के लिये 12 मार्च से 31 मार्च तक शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत 6, 17, 18 व 19 के लिये ठा.प्यारेलाल स्कूल मेंं शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का निगम अध्यक्ष शिव वर्मा द्वारा जायजा लिया गया। वार्डो में आयोजित शिविर में डिप्टी कलेक्टर जीआर मरकाम, नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी कामना सिंह यादव व एचएस गजेन्द्र,दल प्रभारी सुश्री रितु श्रीवास्तव एवं दीपक महला, दिलीप मरकाम, विद्युत मण्डल के उप अभियंता शेष कुमारी साहू, वन रक्षक दिलीप चंदेल, सीएलटीसी ललित मानकर व टीम द्वारा निराकृत आवेदनों की जानकारी दी गयी। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 व 19 में कुल 415 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें 383 मांग में से 378 निराकृत किये गये उसी प्रकार शिकायत 32 में से 32 निराकृत किये गये। 21 मार्च को को रेवाडीह स्कूल सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 20, 21 व 22 के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा।


