मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जिला ताईक्वांडों संघ द्वारा 10 दिवसीय मार्षल आर्ट सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया

बेमेतरा। जिला ताईक्वांडों संघ द्वारा 10 दिवसीय मार्षल आर्ट सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया है। जहां 30 मई तक प्रशिक्षण दिया जावेगा।
जिला ताईक्वांडों संघ के सचिव अनिल देवांगन (अमन) से मिली जानकारीनुसार आधुनिक युग में बच्चों का लगाव भौतिक कार्यो से हटकर मषीनरी वस्तुओं विडियो गेम, कम्प्यूटर, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रानिक सामानो से अधिक हो गया है। ऐसी स्थिति में बच्चों के अंदर खेल भावनाओं को जगाना एवं शारीरिक, मानसिक विकास को तेज बनाने व समाज में बढ़ते हुये अपराध से लड़ने और आत्मरक्षा हेतु मार्षल आर्ट एक अच्छा व श्रेष्ठ विकल्प है। षिविर के माध्यम से लाठी चालन, जंप करना, पंच व किक, फाइट के बेहतरीन से बेहतरीन पैतरे सीख सकते है। जिसमें राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मार्गदर्षन व प्रषिक्षण दिया जावेगा। शिविर में सभी वर्ग के बालक-बालिकायें, छात्र-छात्रायें तथा महिलायें आत्मरक्षा के गुर मार्षल आर्ट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण प्रात: 6 से 8 बजे तथा संध्या 5.30 से 7 बजे तक दी जावेगी। कोई भी प्रशिक्षणार्थी प्रात: 6 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।


