राष्ट्रपति भवन पहुंचे आसियान के नेता, रखा भोज का आयोजन
भारत-आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में भाग लेने आये सभी दस देशों के मेहमान नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच गये हैं जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया है।

नयी दिल्ली। भारत-आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में भाग लेने आये सभी दस देशों के मेहमान नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच गये हैं जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया है।
विएतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन शुआन फुक ,कंबोडिया के प्रधानमंत्री सामदेच टेको हुन सेन ,फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो हुतेर्ते, म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा, ब्रुनेई के सुल्तान हसन बोलाकिया, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक , लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्ग लून सिसौलिथ तथा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर श्री कोविंद , उनकी पत्नी , उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया।
इस सम्मेलन का आयोजन भारत और आसियान के संबंधों के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में किया गया है। इसी वर्ष भारत की आसियान के साथ सामरिक साझेदारी के भी पांच वर्ष पूरे हुए हैं।
भोज के बाद ये सभी नेता राष्ट्रपति भवन में मोदी के साथ कुछ समय बितायेंगे। इस दौरान समुद्री सहयोग तथा सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा भी होगी। बाद में सभी नेता मुगल गार्डन में चहलकदमी करेंगे और सामूहिक फोटो सेशन भी होगा।
मोदी ने दो दिनों में आसियान नेताओं के साथ साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठकों में परस्पर साझा हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।


