बंचारी में खंड स्तरीय स्काउड एंड गाईड शिविर आयोजित
गांव बंचारी सिथत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) खंड स्तरीय स्काउड एंड गाईउ शिविर का आयोजन किया गया

होडल। गांव बंचारी सिथत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) खंड स्तरीय स्काउड एंड गाईउ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में गाईडस कैप्टन शारदा पाराशर और गीता देवी, प्रधानाचार्य सुमनलता, बृजनदेवी, योगेंद्र कुमार, रोहताश, मेघश्याम, स्काउड मास्टर हरीश कुमार आदि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को एक्सरसाईज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्रों को अनुसाशन के महत्व, प्राथमिक चिकित्सा, शिक्षा के महत्व और आम जीवन में किए जा रहे कार्यों पर भी शिविर के माध्यम से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमनलता ने छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर कोई भी उन्नती नहीं कर सकता। इंसान के जीवन में शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने छात्रों को सर्दी के मौसम में शिक्षा ग्रहण करने के साथ स्वास्थ की भी देखभाल करने और सर्दी से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों के अलावा सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।


