क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ में रोजगार मेले का किया आयोजन
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी टीएन तिवारी तथा नितिन व्यास ने काउंसलर द्वारा वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला

मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
रोजगार मेले में एबिलिटीज इंडियन पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, यूरेका फॉर्ब्स लिमिटेड, सैफडुलकेट लर्निंक लिमिटेड, साइंस कंप्यूटर कंपनी के एचआर प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
उक्त कंपनियों में साक्षात्कार से पूर्व उपस्थित अभ्यर्थियों की विस्तार से काउंसलिंग की गई। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी टीएन तिवारी तथा नितिन व्यास ने काउंसलर द्वारा वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला।
साक्षरता की तैयारी तथा कार्यस्थल पर मनोवृति के विषय में काउंसलिंग की गई। साक्षात्कार के उपरांत एबिलिटी इंडियन पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड 12, यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड 10, नव भारत फर्टिलाइजर्स 15, साइंस कंप्यूटर 17, सैफडुलकेट लर्निंक 6, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 10 अभ्यर्थी का चयन किया गया। इसी प्रकार उक्त 6 कंपनियों द्वारा कुल 70 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।


