प्राधिकरण स्थापना दिवस पर रन फार फन का आयोजन
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पिछले 26 साल से अपना स्थापना दिवस पूरे जोश के साथ मनाता रहा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पिछले 26 साल से अपना स्थापना दिवस पूरे जोश के साथ मनाता रहा। जिसमें शहर के सभी औद्योगिक, शैक्षिक, सेक्टर के साथ ग्रामीणों की सहभागिता होती थी। रविवार को प्राधिकरण को 27वां स्थापना दिवस मना लेकिन वह जोश खरोस व सेक्टर, ग्रामीण व सभी स्कूल कॉलेजों के बच्चों की सहभागिता नहीं दिखी।
एक तरह से सिर्फ दो स्कूल के बच्चो को बुलाकर सम्राट मिहिर भोज पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लिया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से फिके स्थापना दिवस को रंगत देने का प्रयास किया गया। पहले प्राधिकरण का स्थापना दिवस पूरे एक सप्ताह चलता था। जिसमें ग्रामीण लोक नृत्य रागिनी होती है। जिसमें ग्रामीण बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
सेक्टर के लोगों को बकायदा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। इस बार ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। 26 जनवरी को प्राधिकरण व पत्रकार एकादशा के बीच क्रिकेट खेला गया। 27 जनवरी को कवि सम्मेलन का कार्यक्रम था लेकिन उसे भी अंतिम समय स्थागित कर दिया गया। रविवार को स्थापना दिवस पर सुबह आठ बजे रन फोर फन का आयोजन किया गया। रन फार फन जेपी गोल से शुरू हो कर समापन अल्फा-एक पर हो गया।
जिसमें कुछ स्कूल के बच्चों, कुछ सेक्टर वासियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों, एक्टिव सिटीजन टीम ने भी हिस्सा लिया। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्ता ने स्कूल के बच्चों को पुरस्कार को दिया। पूर्वान्ह 11 बजे से सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में स्थापना दिवस सिर्फ दो स्कूल सावित्री बाई फूले व गौतमबुद्ध बालक इटर कॉलेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सावित्री बाई फूले के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाया, जिस पर प्राधिकरण सीईओ देवाषीश पंडा ने ट्राफी प्रदान की। सीईओ ने कहा कि नगरीय अवस्थापना, मेट्रो, और शहर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। विश्व स्तरीय शहर बनाने के सार्थक प्रयास व शहर में नागरिकों को समस्त सुविधाएँ दी जाएगी। प्राधिकरण के कार्यों में पारदर्शिता लाई जाएगी और प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति को सुधार पर जोर दिया जा रहा है। निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वीके त्रिपाठी, केके गुप्ता, महा प्रबंधक नियोजन लीनू सहगल, महाप्रबंधक संपत्ति आरके देव , उप महाप्रबंधक सीके त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक परियोजन आरके अरोरा, आनन्द मोहन सिंह ,विकास कुमार ,संजय पराशर, आलोक नाथ प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।


