Top
Begin typing your search above and press return to search.

विस्थापन नीति में बदलाव व किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेयू टिकैत की महापंचायत का आयोजन

विस्थापित परिवारों को रोजगार राशि के 12 लाख व कम से कम 100वर्गमी का प्लाट देने की मांग

विस्थापन नीति में बदलाव व किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेयू टिकैत की महापंचायत का आयोजन
X

जेवर। निर्माणाधीन एयरपोर्ट व ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित व विस्थापन नीति में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में साबौता अंडरपास के नीचे किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें गौतमबुद्धनगर के अलावा अलीगढ़, मथुरा व बुलंदशहर के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। किसानों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर व गदा भेंट कर स्वागत किया गया। नरेश टिकैत ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने के गंभीर आरोप लगाते हुए मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की तथा मांग पूरी न होने पर 31जुलाई से निर्माणाधीन एयरपोर्ट साइट के किशोरपुर स्थित गेट पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ 1बजे के करीब यमुना एक्सप्रेसवे के साबौता अंडरपास स्थित किसानों की महापंचायत में पहुँचे। जहां पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किसान विरोधी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि किसान विकास में भागीदार बनाना चाहता है तथा वह भी एयरपोर्ट का वह विरोध नहीं करते, लेकिन किसानों से ओने पौने दामों मे भूमि का अधिग्रहण करने के लिये शहरी क्षेत्र घोषित किया गया वही विस्थापन का लाभ देते वक्त दोहरी नीति अपनाते हुए उन्हें शहरी सुविधाएं नहीं दी गईं तथा उन्हें ग्रामीण मानकर विस्थापन के लाभ दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के द्वितीय चरण मे जा रहे गांव रन्हेरा के ग्रामीणों की मांग भूमि अधिग्रहण का 4 गुना मुआवजा, प्रभावित किसानों के परिवार के बालिग व नाबालिग सदस्यों को सरकारी नौकरी या 12लाख रुपये रोजगार राशि, व ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण के लिए सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा आदि मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान अपना हक़ मांग रहे है तथा सरकार भी तानाशाही न करे तथा किसानों को उनका हक दे। मांग पूरी न होने पर 31 जुलाई को निर्माणाधीन एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन नितिन मदान व एडीएम एलए बलराम सिंह व यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह तथा उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान एसीपी रूद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर पवन खटाना, दीन मुहम्मद पवार, राजमल, ओमपाल तालान, राजीव मलिक, विमल, राजे प्रधान, विश्वास नागर, साकिर सैफी, महेश, पूरन सिंह, गिर्राज, राकेश, ऋषिपाल, जसवंत, लक्ष्मण, कंचन आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it