महिला सशक्तिकरण के लिए तहसील दादरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में तथा जनपद न्यायाधीश, अवनीश सक्सैना के दिशा-निर्देशन में एवं ऋचा उपाध्याय,अपर जिला जजध् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बुद्धवार को महिला सशक्तिकरण के संबंध में महिलाओं से संबंधित विभिन्न विधियों के संबंध में महिला जनसामान्य के मध्य जागरुकता के उद्धेश्य को दृष्टिगत रखते हुये विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील परिसर, दादरी में किया गया

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में तथा जनपद न्यायाधीश, अवनीश सक्सैना के दिशा-निर्देशन में एवं ऋचा उपाध्याय,अपर जिला जजध् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बुद्धवार को महिला सशक्तिकरण के संबंध में महिलाओं से संबंधित विभिन्न विधियों के संबंध में महिला जनसामान्य के मध्य जागरुकता के उद्धेश्य को दृष्टिगत रखते हुये विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील परिसर, दादरी में किया गया।
शिविर में ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जजध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम के उद्धेश्य के बारे में बताया गया व मौलिक अधिकारों तथा महिलाओं से संबंधित विभिन्न विधियों नालसा एवं महिला हेल्पलाईन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
रिर्सोस परसन अधिवक्ता कविता नागर, मणी मित्तल, निशा बंत, रागिनी ने शिविर में महिलाओं के हित संरक्षण हेतु कानून जैसे दहेज प्रतितोष कानून 1961, बच्चों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2013, श्रम अधिनियम कानून, भारतीय दण्ड संहिता 1860, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता, महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण अधिनियम 2013, महिलाओं के प्रजनन एवं स्वास्थ्य संबंधी अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, गिरफ्तारी एवं पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उसके बाद महिलाओं के अधिकार, पॉक्सो अधिनियम आदि के बारे में शिविर में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गयी। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित डॉक्टर गुरमीत कौर द्वारा सर्वाइकल कैंसर के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया गया तथा सर्वाइकल कैंसर के कारण बचाव एवं उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।


