Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब में 1021 गाँवों के लिए चल रहे जल प्रोजेक्टों को पूरा करने के आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जल आपूर्ति विभाग के कामकाज का जायज़ा लेते हुए नहरी पानी की सप्लाई वाले दस प्रोजेक्टों को अगले साल दिसंबर तक मुकम्मल करने के आदेश दिए हैं

पंजाब में 1021 गाँवों के लिए चल रहे जल प्रोजेक्टों को पूरा करने के आदेश
X

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जल आपूर्ति विभाग के कामकाज का जायज़ा लेते हुए नहरी पानी की सप्लाई वाले दस प्रोजेक्टों को अगले साल दिसंबर तक मुकम्मल करने के आदेश दिए हैं।

इन प्रोजेक्टों में पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, तरन तारन और अमृतसर के पानी की गुणवत्ता से प्रभावित और रास्ते में पडऩे वाले 1021 गाँवों को शामिल किया जाना है।

इस दौरान जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री रजि़या सुल्ताना ने आज यहां मुख्यमंत्री को बताया कि इन प्रोजेक्टों के अलावा राज्य सरकार ने गुणवत्ता प्रभावित 701 अन्य गाँवों के लिए भी नहरी पानी के पाँच बड़े प्रोजैक्ट मंज़ूर किए गए हैं। इस सम्बन्धी 1068 करोड़ रुपए की लागत वाले इन प्रोजेक्टों में जि़ला फिऱोज़पुर के 95 गाँव, फाजि़ल्का के 342 गाँव, होशियारपुर जि़ले के पानी की कमी वाले 197 गाँव और रोपड़ के 67 गाँव शामिल हैं। यह कार्य जून, 2021 तक शुरू होने हैं।

मुख्यमंत्री ने विभाग को आदेश दिए कि राज्य के 918 प्रभावित गाँवों में 135 करोड़ रुपए की लागत से कम्युनिटी वॉटर प्यूरीफिकेशन प्लांट, आर्सेनिक एंड आयरन रिमूवल प्लांट और हाऊसहोल्ड प्यूरीफायरज़ के द्वारा साफ़ पानी देने के आदेश दिए हैं । उन्होंने विभाग को निर्देश दिये हैं कि इन प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के लिए निगरानी यकीनी बनायी जाये ।

श्रीमती सुल्ताना ने कहा कि ये सभी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 30 सितम्बर, 2021 तक कार्यशील हो जाएंगे।

जल आपूर्ति एवं स्वच्छता की प्रधान सचिव जसप्रीत तलवाड़ ने बताया कि विभाग ने इन सभी लैब्ज़ के लिए अक्तूबर, 2021 तक एन.ए.बी.एल. की मान्यता प्राप्त करने का प्रस्ताव दिया है।

विभाग की ओर से जून तक ‘जल सेवा ऐप’ की शुरूआत की जाएगी, जिससे आम लोग अपने क्षेत्र में ग्रामीण जल सप्लाई स्कीमों की सुपुर्दगी और स्थिति की कारगुज़ारी की निगरानी कर सकें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it