सीलिंग अभियान को जारी रखने का आदेश
जीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी

गाजियाबाद। जीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी। कभी-कभी पुलिस की कमी के चलते सीलिंग की कार्रवाई रुक जाती है, लेकिन चिन्हित अवैध निर्माणों को तोड़ने तक कार्रवाई चलती रहेगी। जो अवैध निर्माण है, उन्हें किसी भी हाल में तोड़ा जाएगा। सीलिंग रुकवाने के लिए मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेजा जा चुका है, लेकिन जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने सीलिंग अभियान को जारी रखने का आदेश अधिकारियों को दिया है।
जीडीए ने तोड़े अगस्त माह में सैकड़ो से अधिक अवैध निर्माण
जीडीए ने अगस्त माह में अवैध निर्मित मकानों को ध्वस्त करने के मामले में शतक लगा दिया है। बता दें कि इस महीने अब तक 15 से भी ज्यादा बड़ी कॉलोनी सहित सैकड़ों बीघे में फैले अवैध निर्मित निर्माणों को तोड़ा गया है। बता दें कि जीडीए के इस कार्रवाई से जहां बिल्डरों में खौफ का माहौल है, वहीं आम जनता इस कार्रवाई से खुश है।
ताजा मामले में पहली कार्रवाई सिहानी गेट थाना अन्तर्गत राजनगर एक्सटेंशन में की गई, जहां से एक अवैध रूप से संचालित डेयरी को तोड़ा गया। इसके बाद मोदीनगर और कविनगर इलाकों में भी अवैध निर्मित मकानों को ध्वस्त किया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई ट्रोनिका सिटी थाने के अंतर्गत आने वाले हिन्दू मीरपुर गोल्डन सिटी के नजदीक की गई। लगभग 25 बीघे भूखंड में निर्मित 30 भूखंडों की बाउंड्री वाल, 4 मकान और बिल्डर के ऑफिस को ध्वस्त किया गय।
इस दौरान लोनी क्षेत्र के खन्नानगर में 4 दुकानों को भी ध्वस्त किया गया.


