Top
Begin typing your search above and press return to search.

35 की जगह 28 किलो राशन बांटने वाले दुकान संचालक के खिलाफ जांच के आदेश

नीली राशनकार्ड ने 35 किलो राशन की पात्रता के बावजूद दुकान संचालक द्वारा 7 किलो की कटौती कर 28 किलो राशन दिये जाने का मामला सामने आया है

35 की जगह 28 किलो राशन बांटने वाले दुकान संचालक के खिलाफ जांच के आदेश
X

राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतों पर त्वरित जांच कर दोषी समितियों को हटाने के निर्देश
जांजगीर। नीली राशनकार्ड ने 35 किलो राशन की पात्रता के बावजूद दुकान संचालक द्वारा 7 किलो की कटौती कर 28 किलो राशन दिये जाने का मामला सामने आया है। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को त्वरित जांच करने का आदेश दिया है। जिले रहवासियों नेे आज कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन से यहां जनदर्शन में मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में लोगों ने मांग और समस्या से संबंधित कुल 52 आवेदन जमा किये हैं, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

नवागढ़ के ग्राम कुरयारी की उर्मिला बाई कश्यप ने उनके पास पांच सदस्यों वाले नीला राशन कार्ड होने के बावजूद 35 किलो की जगह शासकीय उचित मूल्य दुकान से केवल 28 किलो प्रतिमाह के हिसाब से राशन मिलने की शिकायत की है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। डॉ. भारतीदासन ने कहा है कि राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतों की त्वरित रूप से जांच कर दोषी पाये जाने पर ऐसे स्व-सहायता समूहों और समितियों को हटाने की कार्रवाई की जाए। जनदर्शन में अपर कलेक्टर डी.के. सिंह और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जनदर्शन में सक्ती के ग्राम नवापारा की शंकुतला बाई, केरा बाई, शकुन बाई केंवट, बद्रीका पटेल सहित अनेक ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर फसल लगाने की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि उन्हें भी शासकीय भूमि पर फसल लगाने लगा दिया जाए। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने ग्रामीणों को शासकीय जमीन पर फसल नहीं लगाने की समझाईश दी और कहा कि जो लोग फसल लगाने की तैयारी करा रहे हैं, वहां जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये हैं। नगर पालिका परिषद चाम्पा के अंतर्गत कार्यरत व्याख्याता शशिकांता साहू, निमिषा जैम्स, सहायक शिक्षक प्रीतिमा तिर्की सहित अन्य शिक्षक और व्याख्याताओं ने परिवीक्षावधि समाप्त कर नियमितीकरण आदेश प्रदान करने के लिए निवेदन किया है।

इस संबंध में कलेक्टर ने डूडा के प्रभारी को सीएमओ चांपा से निराकरण रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाड़ादरहा डभरा में शिक्षक पंचायत के पद पर कार्यरत आकांक्षा तम्बोली ने आठ वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया है। इस आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। मालखरौदा के ग्राम पंचायत ढीमानी के समेलाल सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली द्वितीय किस्त की राशि उनके खाते में जमा कराने के लिए आवेदन दिया हैं।

उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि पहले भी योजना की प्रथम किस्त की राशि दूसरे के खाते में जमा करा दी गई थी। मालखरौदा के ग्राम पिरदा के भरतलाल केंवट ने अपने पैतृक भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए निवेदन किया, इस पर एसडीएम सक्ती को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम सांकर जांजगीर के कृष्णकुमार यादव ने अपनी तीन वर्षीय पुत्री सुरभि यादव को पोड़ीदल्हा स्थित अघोर विद्यापीठ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नर्सरी की कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश दिलवाने का आग्रह किया है, जनदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर जीपी भास्कर ने जानकारी दी है कि अधिनियम के तहत उस स्कूल में सुरभि का प्रवेश करा दिया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it